इन्हें स्थायी रूप से जगह आवंटित करने की भी प्रक्रिया चल रही है. सबके पहले चिह्नित सभी फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र वितरित किया जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. आठ नवंबर को दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर पहचान पत्र का वितरण होगा.
दीन दयाल अंत्योदय, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र दिया जायेगा. आठ नवंबर को दोपहर एक बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें पलामू के सांसद वीडी राम के अलावे विधायक, उपायुक्त अमीत कुमार, उपविकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक,सदर एसडीओ, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह, उपाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहेंगे.