मेदिनीनगरः मेदिनीनगर नगर पर्षद में दैनिक वेतनभोगी व अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थायी के नाम पर कथित रूप से पैसे की वसूली की गयी है.
अब चर्चा है कि जिन लोगों ने सेवा स्थायी के लिए पैसा दिया था, उन्हें निराशा हाथ लगी. पैसे दिये हुए एक वर्ष से अधिक हो गये. इस बीच सेवा स्थायी होने की उम्मीद भी टूट चुकी है. अब वैसे लोग जिनके द्वारा सेवा स्थायी कराने के नाम पर पैसे की वसूली की गयी थी, उनकी अब फजीहत हो रही है. कर्मी को वैसे लोग जहां मिल रहे हैं, उन्हें घेर ले रहे हैं. पूछ रहे हैं कि पैसे की वापसी कब करोगे.
ऐसा वाकया बुधवार को मेदिनीनगर नगर पर्षद कार्यालय में हुआ. कहा जा रहा है कि घेरे में वह कर्मी आये थे, जो नगर पर्षद में कार्यरत हैं और वह मजदूर यूनियन से भी जुड़े हुए हैं. उन्हें घेर कर सफाईकर्मी योगेंद्र ने कहा कि- पैसा लिया था काम के लिए, जब काम नहीं हुआ, तो पैसा वापस करो, नहीं तो मामला आगे बढ़ा देंगे. मजदूर का यह तेवर देख कर यूनियन के पदधारी सकते में थे. यह वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है.