18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ मइया से व्रतियों ने की सुख व समृद्धि की कामना

मेदिनीनगर : लोक आस्था से जुड़ा महापर्व छठ पलामू में धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के बीच संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह को छठ घाट पर छठ व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित की. इसी के साथ पिछले चार दिनों से चल रहा अनुष्ठान संपन्न हो गया. इसके पूर्व गुरुवार को अस्त […]

मेदिनीनगर : लोक आस्था से जुड़ा महापर्व छठ पलामू में धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के बीच संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह को छठ घाट पर छठ व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित की. इसी के साथ पिछले चार दिनों से चल रहा अनुष्ठान संपन्न हो गया.
इसके पूर्व गुरुवार को अस्त होते भगवान सूर्य को व्रतधारियों ने अर्घ्य अर्पित किया. पर्व को लेकर सभी छठ घाटों पर चहल-पहल रही. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी घाटों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. अमानत नदी के तट पर लायंस क्लब द्वारा आयोजित गंगा आरती श्रद्धालुओं के लिए इस बार भी ‍अाकर्षण का केंद्र रहा. आठ वर्ष पहले लायंस क्लब ने मेदिनीनगर के अमानत नदी तट पर गंगा आरती की शुरुआत की थी. इस साल इसका विस्तार भी हुआ.
चैनपुर में सूर्य घाट पर नागरिक मंच ने गंगा आरती का आयोजन किया. पलामू में कई छठ घाटों पर रात में भी लोग पूजा स्थल पर रहकर भगवान सूर्य व छठी मइया की अाराधना में लीन रहे. मेदिनीनगर के कोयल नदी व अमानत नदी के किनारे हजारों की संख्या में छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ महापर्व को लेकर कोयल नदी किनारे व अमानत नदी किनारे छठ घाट की सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की थी. कई जगहों पर महिला छठव्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी रूप से चेंजिंग रूम भी बनाया गया था.
छठव्रती छठ पर्व से जुड़े गीत गा रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय था. पिछले चार दिन से चल रहे छठमहापर्व के अनुष्ठान से पलामू में भक्ति का माहौल था. छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ प्रकाश व अन्य व्यवस्था में कई सामाजिक संगठन के लोग सक्रिय थे. कई संगठनों के द्वारा व्रतियों के बीच फल व पूजा सामग्री का वितरण किया गया.
शहर के कन्नी राम चौक के पास बाल समाज, आढ़त रोड में सुभाषचंद्र बोस, आर्गेनाईजेशन, रौनियार युवा मंच, शिवाला घाट के पास, श्री संकट मोचन दल, अग्रसेन भवन के पास, डालटनगंज चैंबर आफ कामर्स, गिरिवर स्कूल के पास, अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, वैदिक शिवशिष्य परिवार,श्रीराम सेना,नावाटोली में सदभावना क्लब, नवोदय स्कूल के पास से जेलहाता छात्र कमेटी के सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाया गया था और प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी.
स्टॉल में व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा था. इसी तरह इंसानियत घाट, बेलवाटीका पंपू कल घाट, पंचवटी नगर में छठव्रतियों के सुविधा के लिए छठ घाट की सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. हमीदगंज स्थित सूर्य मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. उस घाट पर जीवन प्रसाद सिंह ने प्रकाश की व्यवस्था की थी और फल वितरण किया गया था.
छठ के अवसर पर कोयल नदी किनारे मेला सा दृश्य था. व्रतियों के अलावा हजारों लोग पर्व में शामिल थे. श्रीसर्वेश्वरी सेवा समूह रोड सुदना शांति विकास संघ के द्वारा घाट पर स्टॉल लगाकर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था. कोयल नदी व अमानत नदी तट पर हजारों लोग जुटे थे. इस वर्ष अन्य वर्षों के अपेक्षा नदी में पानी अधिक था. इसलिए लोग स्वयं बरत रहे थे. साथ ही पुलिस द्वारा गोताखोर की व्यवस्था की गयी थी. पर्व के दौरान शांति बने रहे इसके लिए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी.
छठ घाट का भ्रमण किया
सांसद वीडी राम, विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक आलोक चौरसिया आदि ने अमानत, कोयल सहित कई छठ घाटों का भ्रमण कर सभी को छठ की शुभकामना दी. साथ ही विभिन्न पूजा संघों द्वारा लगाये गये स्टॉल में भी गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें