21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर : गंगा आरती में शामिल हुए श्रद्धालु

मेदिनीनगर : छठ पूजा के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा अमानत नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इसमें वाराणसी से आये विद्वानों ने परंपरागत तरीके से गंगा आरती की. गंगा आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अमानत नदी पर छठ के मौके पर पिछले आठ वर्ष से […]

मेदिनीनगर : छठ पूजा के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा अमानत नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इसमें वाराणसी से आये विद्वानों ने परंपरागत तरीके से गंगा आरती की. गंगा आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
अमानत नदी पर छठ के मौके पर पिछले आठ वर्ष से क्लब ने गंगा आरती का आयोजन किया है. इस साल गंगा आरती में मुख्य रूप से पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी विपुल शुक्ला, पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार, एसपी इंद्रजीत माहथा सहित कई लोगों ने भाग लिया. मौके पर डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक बेहतर वातावरण तैयार होता है. धर्म से व्यक्ति को अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती है. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि छठ महापर्व पवित्रता, स्वच्छता से जुड़ा हुआ है.
यह जनसहभागिता का महापर्व है. गंगा आरती के आयोजन से हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए की नदी जीवन के लिए जरूरी है और इसके संरक्षण के लिए सबको सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि छठ महापर्व में पूजा-अर्चना के दौरान जो ऊर्जा मिलती है, उसे सकारात्मक कार्यों में लगाने का संकल्प लेना चाहिए. इस आयोजन के लिए उन्होंने लायंस क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी.
एसपी इंद्रजीत माहथा ने छठ महापर्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर लायंस क्लब 322 के जिलापाल राजीव सिंह, उपजिला पाल माधव लकोटिया, सुधीर कुमार अग्रवाल, प्रभात कुमार अग्रवाल, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह डिंपल, विजय सिंह, सतीश साहू, आरके अड्डी, समीर खन्ना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें