छठव्रतियों के सुविधा के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम भी बनाया जायेगा, ताकि व्रतधारियों को सुविधा हो. ठ महापर्व के अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा अमानत नदी तट पर आयोजित गंगा आरती में क्लब के डिस्ट्रीक गर्वनर राजीवा सिंह एवं प्रथम उपाध्यक्ष माधव लखोटिया सपत्निक भाग लेंगे. अमानत नदी पर होने वाला गंगा आरती छठ पूजा के दौरान आकर्षण का केंद्र रहता है. मेदिनीनगर में मुख्य छठ घाटों में अमानत नदी का तट भी है. इस साल अमानत नदी पर बना टू लेन पुल पर भी आवागमन शुरू हो गया है. पहुंच पथ का निर्माण कार्य भी छठ के पहले पूरा हो जायेगा. इसके निर्माण कार्य पूरा होने से जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी. क्लब का कहना है कि पुलिस कर्मियों द्वारा भी सफाई कार्य में सक्रिय भूमिका अदा की जा रही है.
Advertisement
अमानत के तट पर गंगा आरती का आयोजन
मेदिनीनगर: इस साल भी अमानत नदी के तट पर गंगा आरती का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा. लायंस क्लब ने इस साल भी छठ के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया है. इसे लेकर क्लब ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को होटल ज्योतिलोक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के अध्यक्ष सुधीर […]
मेदिनीनगर: इस साल भी अमानत नदी के तट पर गंगा आरती का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा. लायंस क्लब ने इस साल भी छठ के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया है. इसे लेकर क्लब ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को होटल ज्योतिलोक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, सचिव नवीन गुप्ता, परियोजना अध्यक्ष समीर खन्ना, सदस्य संजय पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि अमानत नदी पर पिछले कई वर्षों से क्लब द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी गंगा आरती को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. घाटों की सफाई का काम चल रहा है.
गंगा आरती में वाराणसी से पंडित आयेंगे, जिनके द्वारा विधि विधान के साथ आरती की जायेगी. गंगा आरती में क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर राजीव सिंह व प्रथम उपाध्यक्ष माधव लखोटिया सपत्निक भाग लेंगे. गंगा आरती के अलावा क्लब छठ घाट में प्रकाश की भी व्यवस्था करेगी.
स्वास्थ्य विभाग लगायेगा मेडिकल कैंप
क्लब ने अमानत नदी तट पर एंबुलेंस व उपचार की व्यवस्था करने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की थी, जिसके बाद विभाग ने अमानत नदी तट पर एक एंबुलेंस व स्वास्थ्य शिविर लगाने का भरोसा दिया है. क्लब के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि घाट पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम रहे इसके लिए पलामू के पुलिस अधीक्षक से भी बात की गयी है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने यह भरोसा दिया है कि सुरक्षा के साथ-साथ यातायात की भी सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement