सतबरवा: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह पंचायत अंतर्गत लोहरा पोखरी गांव में रविवार को शराब बनाने व बेचने तथा जुआ खेलने पर को रोकने के लिए कर बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता धावाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने किया. इस बैठक में काफी संख्या में गांव के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से गांव में शराब बनाने व बेचने के अलावा जुआ खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने बताया कि पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लोहरा पोखरी, नौरंगा, करमा, तथा धावाडीह गांव में शराब बनाने व बेचने के अलावा जुआ खेलने पर सामाजिक प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो भी व्यक्ति ऐसे कार्यों में संलिप्त पाये जायेंगे, वैसे लोगों पर सामाजिक दंड के अलावा कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब पीने के कारण कई घर के लोगों को आर्थिक तंगी, लड़ाई-झगड़ा तथा बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण उसका आर्थिक उत्थान नहीं हो पाता है.