11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बनाने व बेचने पर लगाया प्रतिबंध

सतबरवा: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह पंचायत अंतर्गत लोहरा पोखरी गांव में रविवार को शराब बनाने व बेचने तथा जुआ खेलने पर को रोकने के लिए कर बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता धावाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने किया. इस बैठक में काफी संख्या में गांव के महिला स्वयं सहायता […]

सतबरवा: लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह पंचायत अंतर्गत लोहरा पोखरी गांव में रविवार को शराब बनाने व बेचने तथा जुआ खेलने पर को रोकने के लिए कर बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता धावाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने किया. इस बैठक में काफी संख्या में गांव के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से गांव में शराब बनाने व बेचने के अलावा जुआ खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.

प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने बताया कि पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लोहरा पोखरी, नौरंगा, करमा, तथा धावाडीह गांव में शराब बनाने व बेचने के अलावा जुआ खेलने पर सामाजिक प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो भी व्यक्ति ऐसे कार्यों में संलिप्त पाये जायेंगे, वैसे लोगों पर सामाजिक दंड के अलावा कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शराब पीने के कारण कई घर के लोगों को आर्थिक तंगी, लड़ाई-झगड़ा तथा बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण उसका आर्थिक उत्थान नहीं हो पाता है.

साथ ही साथ पढ़ाई करने वाले बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इन्हीं सभी समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों की बैठक में शराब बनाने तथा बेचने के अलावा जुआ खेलने वालों पर सर्वसम्मति से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि सामाजिक सुधार हो सके. उन्होंने कहा कि जो भी इस निर्णय का उल्लंघन करेगा, वैसे लोगों पर सामाजिक रूप से कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. बैठक में मनोज शर्मा, करम चंद साहू, सुनील गांधी, विनोद साव, राम लखन राम, संजय साहू, रेणु देवी, गीता देवी, ललिता देवी, प्रतिमा देवी, चिंता देवी, रीना देवी, सविता देवी, रीता देवी, ममता देवी, सुनीता देवी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें