यहां डॉ सुरेश राम और डॉ अशोक उड़िया ने इनका प्राथमिक इलाज किया़ तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया़ वैन पर एक अन्य सवार मो इशराफिल ने बताया कि हमलोग खरगडीहा जिला गिरीडीह में मस्जिद निर्माण के चंदा के लिए चंदवा जा रहे थे इसी बीच हाइवा ने टक्कर मार दी़ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति वैन के परखच्चे उड़ गये़ सभी घायलों की स्थिति समाचार लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई है़
Advertisement
हाइवा के धक्के से मारुति वैन में सवार तीन लोग घायल
बालूमाथ: बालूमाथ–रांची मुख्य मार्ग पर मकईयाटांड़ के बड़की नदी के पास मंगलवार को अाम्रपाली से कोयला लेकर टोरी जा रहे हाइवा जेएच0 24क्यू 1917 ने मारुति वैन जेएच 11 डी 6556 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी़ जिससे वैन पर सवार मो मोजाहिद, मो परवेज व मो वसीम अख्तर सभी ग्राम बरही हजारीबाग निवासी […]
बालूमाथ: बालूमाथ–रांची मुख्य मार्ग पर मकईयाटांड़ के बड़की नदी के पास मंगलवार को अाम्रपाली से कोयला लेकर टोरी जा रहे हाइवा जेएच0 24क्यू 1917 ने मारुति वैन जेएच 11 डी 6556 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी़ जिससे वैन पर सवार मो मोजाहिद, मो परवेज व मो वसीम अख्तर सभी ग्राम बरही हजारीबाग निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये़ आसपास के ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया़.
एंबुलेंस को लेकर परेशान रहे परिजन : बालूमाथ में एक बार फिर एंबुलेंस को लेकर घायलों के परिजन परेशान दिखे़ बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एंबुलेंस सुबह में ही एक मरीज को लेकर रांची गया था़ जबकि विस्थापित संघर्ष समिति तेतरियाखाड़ के एंबुलेंस के दो चक्के के पंक्चर होने के कारण उसे उपलब्ध नहीं कराया जा सका़ वहीं सीसीएल तेतरियाखाड़ का एंबुलेंस चालक नहीं रहने के कारण उपलब्ध नहीं हो पाया़ परिजनों की परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद जयसवाल व मो शमीम ने चंदवा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अनुरोध कर एंबुलेंस मंगाया व बालूमाथ के पत्रकारों के सहयोग से एंबुलेंस में आने वाले खर्च की व्यवस्था कर घायलों को रिम्स भेजा़.
डीसी के आदेश के बावजूद नहीं लगी नो इंट्री : लातेहार जिले के उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विगत 19 अगस्त को सड़क सुरक्षा की बैठक में यह आदेश पारित किया गया था कि मंगलवार को सप्ताहिक हाट लगने के कारण अत्याधिक भीड़ को देखते हुए मालवाहक गाड़ी पर नो इंट्री लगेगा़ बालूमाथ उप प्रमुख संजीव कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के बावजूद आज तक नो इंट्री के आदेश का पालन नहीं किया गया है़ इससे आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और आज की घटना बालूमाथ पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है़ उप प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मंगलवार और अन्य दिन स्कूल के समय नो इंट्री नहीं लगाया जाता है तो जन आंदोलन किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement