10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते परिवेश में ऑलराउंडर बने विद्यार्थी

मेदिनीनगर : गुरुवार को हमीदगंज मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि प्रोफेसर के के मिश्रा ने मां सरस्वती के तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इसके बाद प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये मॉडल का निरीक्षण किया. उन्होंने मॉडल के बारे में बच्चों से […]

मेदिनीनगर : गुरुवार को हमीदगंज मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि प्रोफेसर के के मिश्रा ने मां सरस्वती के तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इसके बाद प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये मॉडल का निरीक्षण किया.
उन्होंने मॉडल के बारे में बच्चों से विस्तृत जानकारी ली. मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि बदलते परिवेश में विद्यार्थी को ऑल राउंडर बनना होगा. तकनीकी के अलावे सभी विषयों की गहन जानकारी रखनी होगी. इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है.
मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अश्विनी कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य ललित कुमार साहू, उपप्रधानाचार्य विनय कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक मिश्रा, सुशीला मिश्रा, अजित आदि ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडल की सराहना की.
निर्णायक मंडली के सदस्य धनंजय सिंह, महेश, संतोष,राकेश,अनूप, उपेंद्र पाठक आदि ने मॉडल का निरीक्षण किया. विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर करीब 125 मॉडल प्रस्तुत किये. शिशु वर्ग के बच्चों ने घरेलू जल के पुन: प्रयोग, सरल मशीन, संतुलित आहार, स्वच्छ परिवेश निर्माण में हमारी भूमिका विषय पर आधारित 30 मॉडल पेश किया. वहीं बाल वर्ग के बच्चों ने जल प्रदूषण नियंत्रण, फसल उत्पादन व प्रबंधन आपदा प्रबंधन आदि विषय पर 40 मॉडल,किशोर वर्ग के बच्चों ने पराश्रव्य ध्वनि व उसके उपयोग, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, गंदे जल का शोधन, कोयला संरक्षण विषय पर 18, किशोर वर्ग व बाल वर्ग के बच्चों ने कंप्यूटर विज्ञान के विभिन्न विषयों पर 25 मॉडल प्रस्तुत किया. इसमें लैन,मैन, वैन, सॉफ्टवेयर विकास जीवन चक्र, कंप्यूटर की भाषा व अॉपरेटिंग सिस्टम के एेतिहासिक विकास, सॉफ्टवेयर के प्रकार, सूचना संचार और प्रौद्योगिकी, वास्तविक जीवन में कंप्यूटर का उपयोग, चीजों की इंटरनेट पर आधारित प्रदर्शनी लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें