मेदिनीनगर :पुरानी रांची रोड के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी. आधारशिला सांसद बीडी राम व विधायक आलोक चौरसिया ने संयुक्त रूप से रखी. बताया गया कि पुराना रांची रोड एनएच-75 दुर्गा पेट्रोल पंप से रेलवे ओवर ब्रिज तक बनेगा. इस सड़क को पुराने रांची रोड के नाम से जाना जाता है. 421 मीटर सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होंगे.
यह सड़क काफी बदहाल हो चुकी थी. यह सड़क नाले के रूप में तब्दील हो गयी है. जो प्रावधान किया गया है उसके मुताबिक पथ के दोनों ओर नाली निर्माण किया जायेगा. नाली का निर्माण पत्थर से होगा और उसके ऊपर आरसीसी स्लैब होगा. नाली सड़क के बीच में बोल्डर पिचिंग होगी ताकि सड़क मजबूत बनी रहे. मौके पर आयोजित समारोह में सांसद श्रीराम राम ने कहा कि शहर को बेहतर तरीके से सजाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मेदिनीनगर एक बेहतर शहर के रूप में विकसित हो. इसे 25 वर्ष पहले प्रमंडलीय मुख्यालय का दर्जा मिला है. 125 साल पुराना जिला है इसलिए इसे बेहतर तरीके से सजाया जा रहा है. ताकि इस शहर की एक अलग पहचान हो. उन्होंने कहा कि नॉलेज पार्क का निर्माण के लिए वे सक्रियता के साथ लगे हुए हैं. शहर में आने वाले लोगो को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए भी प्रयास किया गया है. केंद्र व राज्य सरकार विकास को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि तुलनात्मक दृष्टिकोण से यदि देखा जाये तो पिछले तीन वर्षों में जो कार्य हुए है वह 25 वर्षों पर भारी है. मेदिनीनगर में सुरक्षा, प्रकाश और सड़क के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. पुराना रांची रोड पिछले कई वर्षों से उपेक्षित था. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मंगल सिंह, इंद्रजीत सिंह डिंपल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय ओझा, प्रदीप तिवारी, किशोर पांडेय, पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा, ईश्वरी पांडेय आदि मौजूद थे.