छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के सुशीगंज निवासी वशिष्ठ प्रसाद ने मुखिया सुदामा पासवान पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं मुखिया ने भी वशिष्ठ प्रसाद पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वशिष्ठ प्रसाद ने बताया कि 10 अप्रैल को वह मतदान करने सुशीगंज उच्च विद्यालय के बूथ केंद्र में पर गये थे. वापस लौटते समय मुखिया ने उनसे यह जानना चाहा कि किस प्रत्याशी को वोट दिया है.
जब उनके द्वारा मुखिया के चहेते प्रत्याशी का नाम नहीं बताया गया, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. मारपीट मुखिया व उनके समर्थकों के लाठी-डंडे से की गयी, वहीं ढाई सौ रुपये नकद, सोने का चेन व मतदाता पहचान पत्र भी छीन लिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी के खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी.