18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच जाम करने की दी चेतावनी

सतबरवा : सतबरवा के मुक्ता, ताबर, मानासोती गांव के लोगों का राशन डीलर गिरिजा प्रसाद द्वारा दिया जाता है. राशन कार्डधारियों का शिकायत है कि उनका जुलाई व अगस्त का राशन अभी तक नहीं मिला है. लाभुक मोहम्मद अलाउद्दीन, निजामुद्दीन, सैयद अंसारी, सुनील सिंह, महबूब आलम ,मजहर अंसारी, नवीजान अंसारी ,अख्तर आलम ,राम गोविंद सिंह, […]

सतबरवा : सतबरवा के मुक्ता, ताबर, मानासोती गांव के लोगों का राशन डीलर गिरिजा प्रसाद द्वारा दिया जाता है. राशन कार्डधारियों का शिकायत है कि उनका जुलाई व अगस्त का राशन अभी तक नहीं मिला है.

लाभुक मोहम्मद अलाउद्दीन, निजामुद्दीन, सैयद अंसारी, सुनील सिंह, महबूब आलम ,मजहर अंसारी, नवीजान अंसारी ,अख्तर आलम ,राम गोविंद सिंह, नेयामत अंसारी ने इसकी शिकायत झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा से किया. जिसके बाद झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्डधारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. धरना में बैठे लोग जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये. कहा कि राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति हो गयी है.
झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कार्डधारियों द्वारा प्रखंड कार्यालय को भी दी गयी है. लेकिन अब तक प्रखंड प्रशासन ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया, जिस कारण डीलर की मनमानी जारी है.
आखिर वैसे लोगों को लाइसेंस दिया ही क्यों दिया जाता है, जो गरीबों के हक छीनते है. अब वे लोग चुप बैठने वाले नहीं है. इसे लेकर वे लोग आंदोलन को उतारू होंगे.
यदि बुधवार तक उनका राशन नहीं मिलता है, तो गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया जायेगा. वहीं एनएच 75 को जाम कर दिया जायेगा. इस मामले को विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा ने सदर एसडीओ को अवगत कराया है.
बीडीओ कार्यालय पहुंचे कार्डधारी
पाटन. पाटन के सतउवा पंचायत के सतहे गांव के डीलर बनारसी राम के खिलाफ कार्डधारी गोलबंद हो गये है. मुखिया सरोज रानी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्डधारी बीडीओ कार्यालय पहुंचे. जहां बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ शिकायत किया. आरोप लगाया कि उनका राशन नहीं मिल रहा है. डीलर ने जून महीने में मई माह का राशन दिया. धोखे से उसने कार्डधारियों से इपॉस मशीन में अंगूठा भी लगवा लिया. बाद में उसका कहना है कि उसने राशन का वितरण कर दिया है.
मुखिया सरोज रानी ने बीडीओ को बताया कि उनकी अध्यक्षता में कार्डधारियों के साथ बैठक भी की गयी थी, जिसमें डीलर को भी बुलाया गया था. उस समय कार्डधारियों के आक्रोश को देखते हुए डीलर ने यह कहा था कि वह राशन का वितरण कर देगा. लेकिन अब तक राशन का वितरण नहीं किया गया है.
मुखिया व कार्डधारियों ने ने बीडीओ को यह भी बताया कि पूरे मामले में एमओ की भूमिका भी संदेहास्पद है. लगता है वे भी डीलर के साथ मिले हुए है. हालांकि एमओ रवींद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. कार्डधारियों में नियाजमुद्दीन अंसारी, रामाशीष ठाकुर, तुफानी राम, राजकुमार भुइयां सहित सैकड़ों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें