छतरपुर : छतरपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया में धुर धुरिया पहाड़ के पास गुरुवार की रात पुलिस-नक्सली में मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चला. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली भाग गये. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक राइफल, जिंदा गोली सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद किये हैं.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के मुताबिक मुठभेड़ की इस घटना में माओवादी नीतेश जी के दस्ता का हाथ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गम्हरिया गांव में माओवादी सब जोनल कमांडर नीतेश जी अपने दस्ता के साथ आया है. इसी सूचना के आधार पर पलामू के अभियान एसपी अरुण सिंह के नेतृत्व में छापामारी के लिए पुलिस निकली.
रात में जब पुलिस गांव पहुंची तो माओवादी पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी वहां से भाग गये. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. एसपी श्री माहथा ने कहा कि माओवादी कमजोर पड़ चुके हैं.
छह माह के बात नीतेश का दस्ता ने गांव में अपनी पैठ बनाने की कोशिश शुरू की थी. लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह नाकाम हो गया. अभियान में छत्तरपुर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह , जग्रनाथ शर्मा, विशेश्वर महतो ,तारणी नायक ,भोलाप्रसाद सिंह,नयन सिंह,श्रीकांत तिवारी , श्यामसुंदर सिंह , दुर्गा प्रसाद सिंह , इंद्रदेव यादव ,विमल उरांव, अनुरंजन एक्का,जॉन बास्की ,मनीष कुमार, सुरेश महतो, बुद्धिनाथ हेंब्रम आदि शामिल थे.