18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

289 केंद्रों पर 68 हजार लोगों ने दी परीक्षा

मेदिनीनगर : रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों 289 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा हुई. इस परीक्षा में 68 हजार महिला पुरुषों ने भाग लिया. परीक्षा का आयोजन पलामू जिला साक्षरता समिति की देखरेख में किया गया. समिति के जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद ने […]

मेदिनीनगर : रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों 289 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा हुई.
इस परीक्षा में 68 हजार महिला पुरुषों ने भाग लिया. परीक्षा का आयोजन पलामू जिला साक्षरता समिति की देखरेख में किया गया. समिति के जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा में वैसे नवसाक्षर शामिल हुए, जो साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत संचालित किये जा रहे लोक शिक्षा केंद्रों में अपनी पढ़ाई पूरी की है.
साथ ही वैसे लोग भी इस परीक्षा में शामिल हुए, जो किसी कारणवश बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. कुछ लोगों को पढ़ने लिखने की थोड़ी जानकारी थी, लेकिन उनके पास कोई विशेष अनुभव नहीं था. साथ ही वैसे लोगों के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं है. वैसे लोगों को लोक शिक्षा केंद्रों से जोड़ कर उनकी पढ़ाई पूरी की गयी. उसके बाद उन्हें बुनियादी साक्षरता आकलन जांच परीक्षा में शामिल किया गया.
इस परीक्षा में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. साक्षर पलामू, सुंदर पलामू, स्वच्छ पलामू व आत्मनिर्भर पलामू के लक्ष्य को लेकर साक्षरता समिति तेजी से काम कर रही है.
श्री प्रसाद ने बताया कि जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक प्रखंड विश्रामपुर में 6118, चैनपुर में 8235, छत्तरपुर में 8235, डालटनगंज में 4235, हैदरनगर में 4706, हरिहरगंज में 4230, हुसैनाबाद में 5176, लेस्लीगंज में 3765, मनातू में 4706, पांडू में 3294, पांकी में 5882, पाटन में 7060 एवं सतबरवा में 2353 लोग परीक्षा में शामिल हुए. इसे सफल बनाने में स्वयंसेवक शिक्षकों, प्रेरकों एवं समिति के सदस्य सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें