मामले में 19 जुलाई को मनातू थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के निर्देश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) डॉ हीरालाल रवि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने सबसे पहले 20 जुलाई को गडन यादव उर्फ संतोष यादव व दीपनारायण यादव को पकड़ा था. उसके बाद अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी.
शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक डॉ हीरालाल रवि ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 27 जुलाई को छापामारी कर पांच आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों की गिरफ्तारी उनके घर से की गयी. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है, उसमें मानो यादव, अवतार महतो, राजकुमार महतो, विनेश्वर यादव, मानकी यादव का नाम शामिल है. बताया गया कि इस मामले में रामलाल यादव के बयान पर मानो यादव, अवतार महतो, राजकुमार महतो, विनेश्वर यादव, राजेश्वर यादव, गडन यादव, संजय यादव, दीपनारायण यादव, मनोज यादव, गोपाल यादव, राजेश की पत्नी अवतार की पत्नी, मुनिया देवी, तेतरी देवी सहित कुल 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों के लिए छापामारी की जा रही है.