वह अपने दरवाजा के पास बैठा था. बारिश हो रही थी. इसी क्रम में वज्रपात हुआ. घटनास्थल पर ही जयराम की मौत हो गयी, जबकि कुछ दूर पर खड़ी रतनी देवी घायल हो गयी. जयराम सिंह के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग जमा हो गये.
इस घटना के बाद बरवाडीह सीओ राकेश सहाय व पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए भेज दिया गया. सीओ श्री सहाय ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत जयराम सिंह के आश्रित को सहायता राशि दी जायेगी. करीब एक माह पहले इसी टोले में वज्रपात हुई थी, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गयी थी. इसके पूर्व भी यहां वज्रपात की घटना हो चुकी है. लगातार हो रही वज्रपात के इस घटना से इस टोले के लोग काफी भयभीत हो गये है.