23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास कोष की राशि करें जमा सभी कॉलेज

मेदिनीनगर: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में 44 सिंडिकेट की बैठक योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में हुई. इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. बैठक में एफओ के रूप में डॉ नकुल प्रसाद व नियुक्त किये गये परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद की नियुक्ति पर सहमति जतायी गयी है. बैठक में संबंद्धता व […]

मेदिनीनगर: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में 44 सिंडिकेट की बैठक योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में हुई. इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. बैठक में एफओ के रूप में डॉ नकुल प्रसाद व नियुक्त किये गये परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद की नियुक्ति पर सहमति जतायी गयी है.

बैठक में संबंद्धता व नव शिक्षण पाठयक्रम समिति की 47 वीं बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके अलावा एकेडमिक कांउसिल की सातवीं बैठक में लिये गये निर्णयों पर सहमति प्रदान की गयी. बैठक में वीसी डॉ सिंह ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त किये गये वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक सहमति प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट की बैठक में परीक्षा बोर्ड की चार बैठकों के निर्णयों को भी संपुष्ट किया गया. डॉ सिंह ने कहा कि जो भी मामले विश्वविद्यालय या महाविद्यालय विकास से जुड़े हुए हैं. उन सभी कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. बैठक में कुछ अहम निर्णय लिया गया है.

एसएसजेएसएन कॉलेज गढ़वा के कर्मी रामविजय ठाकुर के जगह पर उनके पुत्र प्रणव कुमार सार्थी को अनुकंपा के आधार पर तृतीय वर्ग में नियुक्ति को स्वीकृति दी गयी. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों को छात्रावास कोष के लिए राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जया प्रसाद लिएन पर मगध विश्वविद्यालय जाना है. बैठक में प्रोवीसी डॉ विजय कुमार सिंह, रजिस्टार डॉ राकेश कुमार, डीन डॉ आर आर किशोर, डॉ आरपी सिंह, डीआर गंगा प्रसाद सिंह, प्रोक्टर बंसत गुप्ता, एफओ वीके देवघरिया, प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता, भगवत राम, सिंडिकेट सदस्य रेणुका पांडेय, अरुण सिंह, संतोष पासवान, विरेंद्र कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें