Advertisement
बिजली को लेकर झामुमो का प्रदर्शन
मेदिनीनगर : बिजली दर में बढ़ोतरी को वापस लेने, खराब पड़े ट्रांसफारमर बदलने व 24 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति सहित छह सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान झामुमो […]
मेदिनीनगर : बिजली दर में बढ़ोतरी को वापस लेने, खराब पड़े ट्रांसफारमर बदलने व 24 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति सहित छह सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान झामुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद धरना कार्यक्रम शुरू हुआ. झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार जनविरोधी नीति अपना रही है. सरकार ने बिजली की दर में बेतहासा वृद्धि की है.
इस कारण आम आदमी परेशान है. घरेलू बिजली दर में 25 एवं औद्योगिक बिजली दर में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है. इससे गरीब उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का अतिरिक्त बोझ बढेगा. पलामू के उपभोक्ता अनियमित बिजली आपूर्ति व लो-वोल्टेज से परेशान है. भीषण गरमी में भी सात से आठ घंटा बिजली मिल रही है झारखंड में उत्पादन होता है फिर भी सरकार बिजली की दर में क्यों बढ़ोत्तरी कर रही है.
आम उपभोक्ता के साथ-साथ किसान भी परेशान होंगे. धरना के बाद छह सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम महाप्रबंधक को सौंपा और इस मामले में ठोस पहल करने की मांग की गयी. मौके पर राजमुनी मेहता, विरेंद्र कुमार पासवान, एकबाल अहमद, प्रभात कुमार सिन्हा, संजीव कुमार तिवारी, रोहित कुमार सिंह, हिमांशु अग्रवाल, गोपाल कुमार सिन्हा,नेहाल असगर, राजेंद्र प्रसाद सोनी, ओंकारनाथ जायसवाल, टिंकू गुप्ता,एनामुल हक, अशोक सिंह, सुधाकर पाण्डेय, कमाल खान, अरविंद तिवारी, कलाम,कृष्णा ठाकुर व एसएन शाहनवाज सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement