Advertisement
आम जन भी निभायें अपनी जिम्मेवारी
डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम शुरू, सीएस ने कहा मेदिनीनगर : सोमवार से गहन डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम शुरू हुआ. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत डायरिया नियंत्रण पखवारा शुरू हुआ है. सदर अस्पताल परिसर में पखवारा का उदघाटन पलामू पत्रकार परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी, महासचिव सत्येंद्र मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा, डीपीएम प्रवीण […]
डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम शुरू, सीएस ने कहा
मेदिनीनगर : सोमवार से गहन डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम शुरू हुआ. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत डायरिया नियंत्रण पखवारा शुरू हुआ है. सदर अस्पताल परिसर में पखवारा का उदघाटन पलामू पत्रकार परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी, महासचिव सत्येंद्र मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा, डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह व डॉ एमपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि पलामू पत्रकार परिषद के अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि डायरिया पर नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है. इसे लेकर जो कार्यक्रम शुरू किया गया है, उससे लोगों को लाभ होगा. लोग अपने आसपास साफ सफाई पर ध्यान दें.
साथ ही लोगों को भी जागरूक करें. यह न समझे कि लोगों को जागरूक या फिर सफाई के प्रति प्रेरित करना सिर्फ सरकारी विभाग का काम है. बल्कि यह सबका दायित्व है. हर सजग नागरिक को अपने इस दायित्व का निर्वह्न करना चाहिए, तभी समाज में एक बेहतर वातावरण तैयार होगा. सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र ने गहन डायरिया नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया से मुक्ति दिलाने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को चिह्नित किया गया है. यह देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में डायरिया से बच्चों की मौत भी हो जाती है.
वैसे बच्चों को बचाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि 14 दिन तक चलने वाले पखवारा कार्यक्रम के तहत गांव में सेवारत सहिया घर-घर जाकर बच्चों को ओआरएस व जिंक की गोली प्रदान करेंगे. साथ ही महिलाओं के साथ बैठक कर ओआरएस के घोल तैयार करने की विधि को भी बताया जायेगा. डीपीएम प्रवीण सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रो से जुड़े सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है. डॉ एमपी सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर जिला लेखा प्रबंधक केवल कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंहा, सुखराम प्रसाद, मुखराम मेहता, एएनएम मृदुला कुमारी, मोनी, प्रीति वर्मा, श्वेता सिंह, निराली समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement