Advertisement
पानी कनेक्शन जांच अभियान 19 जून से
मेदिनीनगर : शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जल कर वसूली के लिए दूसरे चरण का अभियान 19 जून से शुरू होगा. यह जानकारी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने दी. प्रथम चरण का अभियान 26 मई से 2 जून तक चला. इस दौरान जांच टीम के लोग सुदना व आबादगंज […]
मेदिनीनगर : शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जल कर वसूली के लिए दूसरे चरण का अभियान 19 जून से शुरू होगा.
यह जानकारी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने दी. प्रथम चरण का अभियान 26 मई से 2 जून तक चला. इस दौरान जांच टीम के लोग सुदना व आबादगंज में पानी के अवैध कनेक्शन एवं मोटर की जांच की. साथ ही जल कर वसूली भी गयी.
लेकिन शहर से सटे रेड़मा, बारालोटा व अन्य शहरी क्षेत्रों में जांच दल के लोग नहीं पहुंच पाये थे. इसलिए दूसरे चरण का अभियान 19 जून से 24 जून तक चलाया जायेगा. नगर पर्षद के टैक्स दरोगा प्रदीप मेहता एवं सिटी मैनेजर आरसी तब्बसुम के नेतृत्व में यह अभियान चलेगा.
अभियान ने नगर पर्षद के सहाय धीरज कुमार, तहसीलदार हसनैन खां, गंगासागर राम, रवींद्र कुमार सिंह, पवन कुमार मेहता, अनुसेवक बीरेंद्र कुमार, पीएचईडी के पाईप लाईन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता, पलम्बर नवलेश सिंह शामिल रहेंगे.
सभी घरों में वैध अवैध पानी कनेक्शन की जांच की जायेगी. साथ ही यह भी देखा जायेगा कि मोटर के जरिये जल दोहन तो नहीं किया जा रहा है. यदि मोटर से जल दोहन का मामला सामने आता है, तो मोटर जब्त कर लिया जायेगा और जुर्माना लगाया जायेगा. आन स्पॉट जुर्माना व पानी टैक्स की वसूली की जायेगी. अवैध पानी कनेक्शन को वैध कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement