मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर टिकुलिया के पास शनिवार को एक ट्रक ने न्यू विजन पब्लिक स्कूल की बस को धक्का मार दिया. घटना में गौरव कुमार (कक्षा तीन), गीतांजलि कुमारी (कक्षा एक), दिवाकर शुक्ला (यूकेजी), दुर्गा प्रसाद (चालक) व राहुल कुमार (खलासी) घायल हो गये.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल गीतांजलि को रिम्स रेफर किया गया है. गीतांजलि व गौरव के पिता सिंगरा खुर्द के सत्येन्द्र शुक्ला हैं. स्कूल छुट्टी होने के बाद स्कूली बस 15-20 बच्चों को लेकर सिंगरा की ओर जा रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक का पिछला हिस्सा बस को रगड़ कर निकल गया. इससे बस का एक भाग उजड़ गया. सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया.