18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड की कार्यशैली पर उठाया सवाल

जिप सदस्यों का मिला समर्थन मेदिनीनगर : शुक्रवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में आहूत जिला परिषद बोर्ड की बैठक का बहिष्कार प्रमुखों ने कर दिया. प्रखंडों के प्रमुखों द्वारा उठाये गये मुद्दे पर सहमति जताते हुए जिला परिषद के कई सदस्य बैठक छोड़ कर बाहर निकल गये. वहीं सांसद और विधायक के प्रतिनिधियों ने भी […]

जिप सदस्यों का मिला समर्थन
मेदिनीनगर : शुक्रवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में आहूत जिला परिषद बोर्ड की बैठक का बहिष्कार प्रमुखों ने कर दिया. प्रखंडों के प्रमुखों द्वारा उठाये गये मुद्दे पर सहमति जताते हुए जिला परिषद के कई सदस्य बैठक छोड़ कर बाहर निकल गये. वहीं सांसद और विधायक के प्रतिनिधियों ने भी इस बैठक का बहिष्कार किया.उसके बाद जिला परिषद के सदस्य व प्रमुखों की बैठक हुई, जिसमें वर्तमान में जिला परिषद बोर्ड के कार्यशैली पर सवाल उठाया गया.
जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में प्रावधान किया गया है कि प्रमुख की देखरेख में बीडीओ प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्य को संचालित करेंगे.
लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. बीडीओ द्वारा पंचायती राज व्यवस्था का प्रावधान का उल्लंघन किया जा रहा है. इस प्रावधान को प्रभावी तरीके से लागू करने के मामले को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख ने जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कई बार उठाया है, पर बोर्ड ने अपेक्षित पहल नहीं की है. श्री सिंह ने कहा कि बोर्ड गठन के 18 माह हो गये. नियम के तहत 18 बैठक होनी चाहिए थी. लेकिन अभी तक मात्र छह या सात बैठक हुई है.
जिला परिषद को अपने विभाग पर ही नियंत्रण नहीं है. जिला परिषद द्वारा गठित समिति के अधीन विभाग के पदाधिकारी भी समिति के महत्व को नहीं समझते. ऐसे में पंचायती राज व्यवस्था का सपना कैसे पूरा होगा? प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमुक प्रियदर्शी ने कहा कि पंचायत चुनाव हुए डेढ़ वर्ष हो गये. लेकिन प्रमुख को अधिकार नहीं मिला है. बीडीओ मनमानी कर रहे हैं. प्रखंड में चल रहे योजनाओं की जानकारी प्रमुख को नहीं दी जाती. बीडीसी की बैठक भी नियमित नहीं होती.
जिला परिषद बोर्ड की बैठक में कई बार इस मामले को उठाया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले सात अप्रैल की बैठक में भी यह सवाल उठा था . प्रोसिडिंग में दर्ज कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. यह मामला शुक्रवार की बैठक में उठाया गया. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, सभी ने बहिष्कार कर दिया. उन्होंने बताया कि इससे संबंधित मांग पत्र ग्रामीण विकास मंत्री के अलावा जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव को दिया जायेगा. मांग पूरा होने तक वे लोग बीडीसी व जिला परिषद की बैठक में भाग नहीं लेंगे.
मौके पर जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय, लवली गुप्ता, नंदकुमार पासवान, प्रमुख रीमा देवी, फूलवा देवी, सुचिता सिंह, विजय गुप्ता, गुड्डी देवी, संतोषी देवी, उर्मिला देवी, रवींद्र पासवान, जगनारायण सिंह, ललिता देवी, प्रमिला देवी, सरोजा देवी, रमेश राम, राजकुमारी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें