सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित, साइंस में
पाकुड़ : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा (साइंस) में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र शाहीद अली ने 86.6 अंक लाकर जिला टॉपर रहा. घोषित परीक्षा परिणाम में इस वर्ष सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ दिया.
डीएवी पब्लिक स्कूल के शाहीद अली ने 443, आकाश सौरव व तनवीर आलम ने 441, दीपक कुमार ने 430, दिनेश कुमार दिनकर ने 427 अंक लाकर जिले के टॉप फाइव में जगह बनायी. इस वर्ष डीएवी पब्लिक स्कूल के 42 विद्यार्थियों ने 12 वीं में विज्ञान संकाय की परीक्षा दी थी.
इसमें 39 उत्तीर्ण हुए. जिले के ही केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी के 10 विद्यार्थियों ने कला व चार विद्यार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा दी थी और सभी उत्तीर्ण रहे. इस विद्यालय के राज प्रेम तुरी ने कला में सर्वाधिक 75.6 प्रतिशत तथा विज्ञान में करण कुमार दास ने सर्वाधिक 71.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.