महेशपुर/हिरणपुर : पूर्व निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह 10 बजे प्रखंड के आभुवा पंचायत नारायणगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र में नारायणगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के चयन के लिए सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रोहित सिन्हा की उपस्थिति में आमसभा का आयोजन किया गया. सेविका पद के लिए चार आवेदन दिये गये थे.
जिसमें सरोजनी मुर्मू को नारायणगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका के रूप में चयन किया गया. जिसकी घोषणा आम सभा में उपस्थित लोगों के बीच सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रोहित सिन्हा ने किया. सेविका चयन के वक्त महिला पर्यवेक्षिका एलिजाबेथ किस्कू, वार्ड सदस्य तिलांती मुर्मू, एएनएम भारती कुमारी, मध्य विद्यालय नारायणगढ़ के शिक्षक विद्यापति ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवशंकर मड़ैया, कार्यालय कर्मी
आनंद कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे. सिलमपुर पंचायत के मकदमपुर पूर्वी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका चयन को लेकर सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रोहित सिन्हा की उपस्थिति में शनिवार को दोपहर 2 बजे आमसभा का आयोजन किया गया. सहायिका पद के लिए दिए गए आवेदनों की जांच करने के बाद रूफीका खातून का चयन, मकदमपुर पूर्वी आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका के रूप में किया गया. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत जबरदाहा संथाली टोला स्थित आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका चयन को लेकर शनिवार को विद्यालय भवन के समीप आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया योगेश मुर्मू ने की. सेविका पद के लिए तीन एवं सहायिका पद के लिए दो महिलाओं ने आवेदन दिया था. सेविका के लिए एमए पास पूजा कुमारी, बीटी पास साहिस्ता खातून, इंटर पास शबनम टुडू शामिल थी. वहीं सहायिका पद के लिए दो आवेदन पुतुल कुमारी मैट्रिक पास एवं मायनो मुर्मू अष्टम पास हैं. मौके पर प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के दुलारी हेम्ब्रम एवं महिला पर्यवेक्षिका वनानी घोषाल ने आवेदन को स्वीकार करते हुए बताया की इसका चयन जिला स्तर पर किया जायेगा. मौके पर मो.हबीब अंसारी, संजय बागति, रवि आदि थे.