11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 40 पार, गरमी से लोगों का हाल बेहाल

पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज धूप व ऊमस भरी गरमी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह नौ बजे के बाद तेज धूप से बचने के लिए गमछा, रूमाल व छाता लेकर ही घर से निकलना पड़ता है. भीषण गरमी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर […]

पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज धूप व ऊमस भरी गरमी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह नौ बजे के बाद तेज धूप से बचने के लिए गमछा, रूमाल व छाता लेकर ही घर से निकलना पड़ता है. भीषण गरमी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं शहर के विभिन्न दुकानों के समीप खोले गये प्याऊ केंद्रों में लोग अपनी प्यास बुझाते हैं.

भीषण गरमी के कारण क्षेत्र के अधिकांश जगहों के कुआं व चापाकल सूख जाने के कारण लोगों को पेयजल की भी काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं शहर के कई जगहों खुले पेय पदार्थों की दुकानों में प्यास बुझाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. वहीं धूप के कारण क्रशर सहित अन्य जगहों पर काम करने वाले मजूदरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. रविवार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें