राजमहल लोकसभा सीट से हेमंत सोरेन ने किया शंखनाद
पाकुड़/बरहरवा : लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पहली यात्र राजमहल लोकसभा से शुरुआत की. झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहरवा स्थित चौताल में कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होने कहा कि देश में बदलाव की जरूरत है. क्षेत्र की जनता को युवा सांसद की जरूरत है.
जनता जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं देगी. ईमानदार व कर्मठ उम्मीदवार लोगों की चाहत है. मौके पर पाकुड़ विधायक अकील अख्तर ने कहा विजय हांसदा को झामुमो में शामिल होने से संताल परगना में झामुमो बहुत ही मजबूत हुई है.
चुनावी सभा छोड़ गया पीछे कई सवाल
जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बागीचा में मंगलवार को आयोजित झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा कई सवाल पीछे छोड़ गया. सम्मेलन सह चुनावी सभा में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सहित राज्य के ग्रामीणकार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी सहित पूर्व विधायक सुशीला हांसदा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा. मंगलवार को सैकड़ों चारपहिया वाहनों से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इसलाम व झामुमो जिला सचिव समद अली के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
खुद मुख्यमंत्री से जब मीडिया कर्मियों ने मंत्री साइमन मरांडी की अनुपस्थिति को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री जी अस्वस्थ चल रहे है जिस कारण से वे आज के कार्यक्रम में नहीं आ पाये. हालांकि मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम सम्मेलन सह लोकसभा चुनाव की पहली जनसभा में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि यूपीए शासनकाल में ही जनता का भला होगा. स्थानीय विधायक अकिल अख्तर ने कहा कि राज्य को बदलने के लिए हमें अपना सोच बदलना होगा. मौके पर पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने भी अपना विचार रखा. आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष श्याम यादव, अशोक यादव, मो बुरहान, शाहीद इकबाल, शाहीन परवेज आदि सक्रिय दिखे. झामुमो के आयोजित कार्यक्रम का दूसरा पहलू यह दिखा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जहां कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखे वहीं दूसरी ओर प्रशासन के अधिकारी सभा के लिए कार्यकर्ताओं को लाने वाले वाहनों एवं होने वाले खर्च पर नजर रख रहे थे.