पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित सभागार में 18 से 21 आयुवर्ग के छूटे युवाओं का नाम निबंधन कराने हेतु चलने वाले स्वीप कार्यक्रम के सफलता को लेकर सोमवार को निर्वाचन कार्यालय की ओर से बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत लायक ने की. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता मनोज व अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों की ओर से आगामी 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान स्वीप कार्यक्रम को सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों की ओर से कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
एसी मनोज कुमार ने कहा कि पाकुड़ प्रखंड में विशेष कर संबंधित कर्मी विशेष ध्यान दें. उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक युवाओं का निबंधन कार्य करने का निर्देश दिये. वहीं एसडीओ श्री लाल ने संबंधित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिक से अधिक 18 से 21 वर्ष तक के छूटे युवाओं का निबंधन करें. कहा : स्वीप कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर किसी प्रकार का कोई लापरवाही नहीं बरती जाय. इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी.
कहा : एक जुलाई को 18 से 21 आयुवर्ग के छूटे हुए युवाओं का नाम निबंधन करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी. इसके अलावे 03 से 5 जुलाई तक पंचायत प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक, 6 से 8 जुलाई तक प्रखंड स्तरीय बीएलओ का कार्यशाला,
संकलित प्रपत्र छह की प्रखंड स्तरीय समीक्षा, एक जुलाई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से स्वीप रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किये जाने एवं उपरोक्त कार्यक्रम के तहत 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की बारी-बारी से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर सभी प्रखंड के जेएसएस के अलावे निर्वाचन शाखा के कर्मी मौजूद थे.