हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित आत्मा भवन में रविवार को लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की.
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने उचित सम्मान व मानदेय नहीं दिये जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने सरकार की घोषणा के बाद दैनिक व यात्र भत्ता नहीं मिलने, अनुशंसित योजनाओं को प्रशासन द्वारा महत्व नहीं देने, बिचौलिया प्रथा को बढ़ावा देने तथा योजनाओं में 40 से 45 प्रतिशत तक की जा रही लूट आदि मामलों पर चर्चा की गयी तथा समस्याओं के निदान को लेकर जिला प्रशासन व राज्य के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का निर्णय लिया गया. प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था द्वारा दिये गये अधिकार उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा मुहैया नहीं कराये जाने व की जा रही मनमानी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.
जिप अध्यक्ष सुश्री सोरेन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकारियों के हाथों की कठपुतली बनने से बचना होगा. जब तक हम अधिकारियों की हां में हां मिलाते रहेंगे, न तो गांव की समस्याएं दूर होगी और न ही हमें उचित सम्मान मिल पायेगा.
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति सजग रह कर अपने-अपने क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील की. जिप उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि यदि पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं का निदान शीघ्र नहीं निकाला गया, तो पांच जून से 15 जून तक जिले के सभी बीडीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बैठक का संचालन जिप सदस्य शिव चरण मालतो ने किया.
मौके पर लिट्टीपाड़ा उप-प्रमुख छंदा रानी दत्ता, हिरणपुर प्रमुख बसंती किस्कू, मुखिया शिव टुडू, सुलेमान टुडू, जंतू सोरेन, मुंशी हेंब्रम, विवेक मालतो, मानिक मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.