1783 में से 1538 की भेज दी गयी है रिपोर्ट
Advertisement
मुख्यमंत्री जनसंवाद में नहीं उठा पाकुड़ का मामला
1783 में से 1538 की भेज दी गयी है रिपोर्ट पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में पाकुड़ का एक भी मामला नहीं उठा. मुख्यमंत्री जनसंवाद में जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनंसवाद में जिले के विभिन्न प्रखंडों से […]
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद में पाकुड़ का एक भी मामला नहीं उठा. मुख्यमंत्री जनसंवाद में जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनंसवाद में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 1783 मामले का शिकायत दर्ज की गयी थी.
इसमें कुल 1538 मामलों की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है. वहीं वर्तमान में कुल 245 मामले लंबित है. मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णमाल ने कुल 40 मामले की समीक्षा होनी थी. पर पाकुड़ में एक भी मामला नहीं उठा. मौके पर एसी सुधीर बाड़ा, डीपीआरओ प्रमोद कुमार झा, सामाजिक सुरक्षा निदेशक पदाधिकारी आर के सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के जनसंवाद में उपस्थित पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement