पाकुड़ : सदर प्रखंड के ईलामी पंचायत के मुखिया मिसफिका ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को आवेदन देकर जिले के अमडापाड़ा प्रखंड स्थित पचुवाड़ा सेंट्रल एवं कोल माईंस को जल्द शुरू कराने की मांग की है. दोनों कोयला क्षेत्र को राज्य के विद्युत उत्पादन प्रतिष्ठान एवं पंजाब ऊर्जा विकास निगम लि एवं सरकारी कंपनी को भारत सरकार द्वारा आवंटित दिया गया है.
पूर्व में दोनों कोयला खदानों में कायेला उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. बंद होने से अर्थिक व वाणिज्यिक गतिविधि पूर्णत: बंद हो चुकी है. उन्होंने पचुवाड़ा सेंट्रल एवं पचुवाड़ा नार्थ ब्लॉक कायेला परियोजन का उत्खनन कार्य को नियमानुसार जल्द शुरू कराने की मांग की है.