10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर-धनुष को हथियार बताना दुर्भाग्यपूर्ण

विधायक अनिल मुर्मू ने छात्रावास में छात्रों के साथ की बैठक, कहा बैठक करते विधायक डॉ अनिल मुर्मू व अन्य. पाकुड़ : विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास में छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की. जिसमें छात्रों ने अपनी परंपरागत हथियार तीर-धनुष को प्रशासन द्वारा घातक बताये जाने की बात रखी […]

विधायक अनिल मुर्मू ने छात्रावास में छात्रों के साथ की बैठक, कहा

बैठक करते विधायक डॉ अनिल मुर्मू व अन्य.
पाकुड़ : विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास में छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की. जिसमें छात्रों ने अपनी परंपरागत हथियार तीर-धनुष को प्रशासन द्वारा घातक बताये जाने की बात रखी गयी. जिस पर विधायक डॉ मुर्मू ने कहा कि तीर-धनुष आदिवासी समुदाय के सांस्कृतिक का प्रतीक है.
इसे घातक हथियार बताना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. छात्रों ने विधायक डॉ मुर्मू के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें तीर-धनुष को घातक हथियार बताये जाने की निंदा की गयी. इधर विधायक डॉ मुर्मू ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक लाकर सरकार ने आदिवासी समाज को काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा किसी कीमत पर उपरोक्त एक्ट में संशोधन बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पिछले 25 नवंबर व दो दिसंबर को उपरोक्त विधेयक के विरोध में झारखंड बंद के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों पर जो अत्याचार किया गया है, वह काफी निंदनीय है. हॉस्टल में छापेमारी कर तीर-धनुष को हथियार बताना भी काफी दुर्भाग्य की बात है. ऐसा करने से पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को काफी नुकसान भी हुआ है. मौके पर जेसीएम के जिला अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, आयसू के केंद्रीय अध्यक्ष मार्क बास्की, छात्र संघ के अध्यक्ष विजय हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें