पाकुड़ : झारखंड विकास आदिवासी मोरचा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फूटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला चिलगोजोडी अमड़ापाड़ा स्पोर्टिग क्लब एवं खपड़ाजोला नावामार्शल क्लब के बीच हुआ.
जिसमें चिलगोजोड़ी अमड़ापाड़ा क्लब की टीम ने जीत हासिल की. कोलाजोड़ा गांव में आयोजित फुटबॉल मैच को देखने के लिए सैकड़ों खेल प्रेमी पहुंचे. विजेता एवं उपविजेता टीमों के बीच पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य डॉ अनिल मुमरू, जिला महासचिव दानियल किस्कू द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया.
आयोजित मैच को सफल बनाने में झारखंड विकास आदिवासी मोरचा के जिला अध्यक्ष मंगल हांसदा, जीत मोहन हेंब्रम, अमीन हेंब्रम, लखन हेंब्रम आदि ने सक्रिय भूमिका निभाया.