पाकुड़ : अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज व सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने शनिवार को मालपहाड़ी व पीपलजोड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान में क्षमता से ज्यादा पत्थर से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया. अधिकारियों द्वारा वाहनों के कागजातों व माइनिंग चलान की भी जांच की गयी.
सहायक खनन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग के अलावा अवैध उत्खनन के मामले की भी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा. जब्त किये गये वाहनों के मालिकों से जुर्माना वसूला जायेगा.