पाकुड़िया : प्रखंड के पलियादाहा पंचायत भवन में गांधी जयंती के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया. पंचायत के मुखिया दाउत मरांडी के नेतृत्व में सभा किया गया. आम सभा में हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर मुखिया श्री मरांडी ने बापू के जीवनी पर प्रकाश डाला.
लोगों से स्वच्छ भारत का सपना साकार करने की अपील की. साथ ही पंचायत चयनित वृद्धापेंशनधारियों की सूची को पढ़ कर सुनाया एवं उन लाभुकों को बैंक खाता खुलवाने हेतु फॉर्म जमा लिया गया. साथ ही श्री मरांडी ने कहा कि ग्राम सभा हो या टोला सभा में भाग लेकर योजना की सूची तैयार करें. तभी आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पायेगा. उन्होंने लोगों से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की अपील की. उन्होंने लोगों को शिक्षा पर चर्चा करने,
गांव व समाज के विकास पर चर्चा करने की अपील की. उन्होंने लोगों को स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर उसका लाभ उठाने को कहा. उन्होंने लोगों से महीने में एक बार जरूर सभा करते हुए विकास के मुद्दों पर चर्चा करने की अपील की. गांधी जयंती के अवसर पर सभी पंचायतों में आम सभा का आयोजन किया गया.