पाकुड़ : पाकुड़-हिरणपुर मुख्य पथ स्थित सदर अस्पताल के समीप ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो घायल हो गये. घायलों में एक पुरुष तथा एक महिला है. मोटरसाइकिल में सवार हो कर दोनों पति-पत्नी हिरणपुर की ओर से पाकुड़ जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही ऑटो धक्का मार कर फरार हो गया.
इस घटना में गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के बाराहबाद निवासी दिनेश मरांडी (30 वर्ष) व मेरी मुर्मू (25 वर्ष) घायन हो गये. दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बहरमपुर में भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.