पाकुड़ : सदर प्रखंड के मालपहाड़ी पंचायत के सिगड्डा के कार्डधारियों ने उपायुक्त को आवेदन देकर डीलर द्वारा बीते दो महीने से अनाज नहीं देने की शिकायत की गयी है. आवेदन में पंचायत के मुखिया मंगल हांसदा व लाभुक साईद्दीन शेख, फजर शेख, मरियम बेबा, करीना बेबा, रहिम शेख, साइफु शेख, आइनुल शेख, आनसारूल शेख मोमिन शेख आदि ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लाभुकों को बीते जुलाई व अगस्त माह का खदान सामग्री का वितरण नहीं किया गया है.
जिस कारण गांव के गरीब लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व भी उक्त डीलर की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से भी की गयी है. इसके बाद भी उपरोक्त डीलर पर कोई कारवाई नही की गयी है. वहीं ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त मामले को लेकर समाहरणालय के समीप प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत पाल का भी घेराव किया गया. जिसके बाद एमओ श्री पाल द्वारा लाभुकों को उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करने के आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए.