21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से विद्यालय बंद

बिना सूचना के शिक्षक गायब, पठन-पाठन बाधित – चंदन रक्षित – तीनपहाड़ : एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों पानी की तरह बहा रहा है. वहीं विभाग की अनदेखी के कारण तालझारी प्रखंड क्षेत्र के भतभंगा के चमंदी पहाड़ स्थित उक्रमित मध्य […]

बिना सूचना के शिक्षक गायब, पठन-पाठन बाधित

– चंदन रक्षित –

तीनपहाड़ : एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों पानी की तरह बहा रहा है. वहीं विभाग की अनदेखी के कारण तालझारी प्रखंड क्षेत्र के भतभंगा के चमंदी पहाड़ स्थित उक्रमित मध्य विद्यालय बीते तीन दिनों से बंद है. ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय में एक प्रधान शिक्षक धर्मचन्द्र साहा तथा पारा शिक्षक प्रशांत कुमार मंडल पदस्थापित है. प्रधान शिक्षक नहीं आने के कारण विद्यालय एक पारा शिक्षक के भरोसे चलता है. बताते चलें कि प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं आते हैं.

बंद है विद्यालय

ग्रामीणों ने बताया कि पारा शिक्षक मंगलवार से छुट्टी में रहने के कारण इन दिनों विद्यालय बंद है. विद्यालय में संचालित मध्याह्न् भोजन योजना बीते तीन महीनों से बंद है. जिस कारण बच्चों की उपस्थिति भी कम होती है. विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों का पठन-पाठन भी बाधित है. मालूम हो की विद्यालय में गांव के मजदूर वर्ग व आदिम जनजाति समुदाय के बच्चे पड़ते हैं.

शौच के लिए बच्चे जाते हैं बाहर

ग्रामिणों ने बताया कि विद्यालय के समीप शौचालय तो है लेकिन शौचालय में दरवाजा आज तक नहीं लगाया गया है. शौचालय के सामने जंगल हो जाने के कारण शौचालय का लाभ विद्यालय के बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण बच्चों को खुले में शौच करना पड़ता है.

विद्यालय की रंगाई के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राशि का आवंटन आया लेकिन प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यालय में रंग-रोगन का कार्य नहीं किया गया. भवन में दरार पड़ जाने से डर की स्थिति बनी रहती है.

क्या कहते हैं मुखिया

मुखिया रूथ मालतो ने बताया कि प्रधान शिक्षक की मनमानी क ा लिखित शिकायत उपायुक्त से की गयी है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. श्रीमती मालतो ने प्रधान शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं सीआरपी

वृंदावन संकुल के सीआरपी राम बिचार पांडे ने बताया कि प्रधान शिक्षक की मनमानी की शिकायत कई बार विभाग से की गयी है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

क्या कहते हैं प्रधान शिक्षक

प्रधान शिक्षक धर्मचंद्र साह से जब इस बाबत पूछा गया तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें