वन विभाग व पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली बड़ी सफलता
बरहरवा : रांगा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में वन विभाग व पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर भारी मात्र में लकड़ियों की सिल्लियां जब्त की. बुधवार की रात्रि प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा सह प्रमंडल वन क्षेत्र पदाधिकारी सबा आलम अंसारी के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान एक शक्तिमान ट्रक को जब्त किया गया है जिसपर काफी संख्या में लकड़ियों की सिल्लियां लदी थी.
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान की जानकारी वन माफियाओं को मिलने के बाद लकड़ी लदे शक्तिमान ट्रक डब्ल्यू बी 39-6419 के चालक ने मुख्य पथ का रास्ता बदलकर सिमलढ़ाब होते हुए पश्चिम बंगाल जाने के लिए कच्चे रास्ते का सहारा लिया. रात के अंधेरे में तेजी से ट्रक लेकर भाग रहे चालक को कच्चे रास्ते का अंदाजा नहीं मिल पाया और सिमलढ़ाब के समीप ट्रक को एक नाले में फंसा दिया. काफी प्रयास के बाद भी ट्रक नहीं निकलने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. गुरुवार को इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा सह प्रमंडल वन क्षेत्र पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने ट्रक को जब्त किया है.
दूसरी ओर वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने के दौरान राजमहल डीएसपी विजय ए. कुजूर ने गुप्त सूचना के आधार पर रांगा थाना क्षेत्र के घोड़ाघाटी पहाड़ स्थित चर्च के समीप 22 पीस कीमती लकड़ी जब्त किया है.जानकारी के मुताबिक डीएसपी के निर्देश के बाद बरहरवा क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर पीएन तिवारी ने गुरुवार को उक्त स्थान पर छापेमारी कर रांगा थाना प्रभारी को इसकी सूचना देते हुए जब्ती सूची बनाकर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये. इधर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों की घेराबंदी कर रखी है. वे वन अधिकारियों को लकड़ी ले जाने नहीं दे रहे हैं. मामले की सूचना पाकर डीएसपी ने रांगा थाना प्रभारी को पुलिस बल के साथ भेजा है. फिलहाल घटना पर पूरी तरह से प्रशासन नजर रखे हुये है. गौरतलब है कि रांगा थाना क्षेत्र में पेड़ों की कटाई कर वन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर लकड़ी बेचे जाने की सूचना पर डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने विगत 27 जनवरी से वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रखा है.