हिरणपुर : प्रखंड के घाघरजनी गांव के निकट हिरणपुर पाकुड़ मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल व साइकिल की भिड़ंत में दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी 55 वर्षीय हकीम बास्की एवं 30 वर्षीय एनामूल शेख को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय हकीम बास्की अपनी साइकिल से साप्ताहिक हाट कर घर वापस लौट रहा था कि पाकुड़ से हिरणपुर की ओर जा रही बिना नंबर की टीवीएस मोटर साइकिल ने उसे धक्का मार दिया. साइकिल एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक के पीछे बैठा एनामूल शेख एवं साइकिल चालक हकीम बास्की जख्मी हो गया. घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया.