7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लेंगे पीडीएस डीलर से अनाज

निर्णय . पहाड़िया समुदाय ने आम सभा में प्रस्ताव किया पारित जिला प्रशासन से की सीधे गोदाम से अनाज देने की मांग पाकुड़ : लड्डु बाबू आम बगान में पाकुड़ जिले के जनजातीय परिवारों ने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना नहीं दिये जाने को लेकर एक आम सभा की. आम सभा की अध्यक्षता मानू पहाड़िया ने […]

निर्णय . पहाड़िया समुदाय ने आम सभा में प्रस्ताव किया पारित

जिला प्रशासन से की सीधे गोदाम से अनाज देने की मांग
पाकुड़ : लड्डु बाबू आम बगान में पाकुड़ जिले के जनजातीय परिवारों ने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना नहीं दिये जाने को लेकर एक आम सभा की. आम सभा की अध्यक्षता मानू पहाड़िया ने किया. आम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना 2009 के तहत 35 किलो अनाज प्रत्येक परिवार को दिया जाना है. लेकिन पीडीएस डीलर से किसी भी हाल में अनाज नहीं लिया जायेगा. आम सभा में मानू पहाड़िया ने कहा कि प्रशासन द्वारा पीडीएस डीलर से अनाज लेने का दवाब बनाया जा रहा है. जिसे किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा पीडीएस डीलर कार्डधारियों को नियमित राशन व केरोसिन की आपूर्ति नहीं करते हैं. एमओ एवं डीलर माफिया के माध्यम से अनाज की कालाबाजारी कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा झारखंड सरकार से जनजातीय परिवार का एक प्रतिनिधि मंडल मिल कर खाद्यान्न सुरक्षा का अनाज प्रत्येक परिवार को कल्याण विभाग के देख-रेख में सीधे गोदाम से दिलाने की मांग करेगा. उन्होंने कहा अगर जिला प्रशासन पीडीएस दुकानदार से राशन दिलाने का दवाब बनायेगा तो इसके लिए न्यायालय की शरण लेंगे. मौके पर पहाड़िया नेता अर्जुन मंडल अनुरागी, राकेश सरदार, माधव राम पहाड़िया, रूपेण पहाड़िया, सोलीन पहाड़िया, चेनु पहाड़िया, जयराम पहाड़िया सहित दर्जनों महिला एवं पुरूष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें