कृषक मित्रों पर प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाने का आरोप
Advertisement
जिले के 132 कृषक मित्रों को किया गया बरखास्त
कृषक मित्रों पर प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाने का आरोप पाकुड़ : जिले के 132 कृषक मित्रों द्वारा कृषि विभाग के कार्य में रुचि नहीं लेने के आरोप में बरखास्त कर दिया गया है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने दी. उन्होंने कहा कि […]
पाकुड़ : जिले के 132 कृषक मित्रों द्वारा कृषि विभाग के कार्य में रुचि नहीं लेने के आरोप में बरखास्त कर दिया गया है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने दी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के 25, हिरणपुर प्रखंड के 18, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 45, महेशपुर प्रखंड के 35 कृषक मित्रों को बरखास्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि उक्त कृषक मित्रों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों का नहीं करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाने एवं कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का काम नहीं किये जाने को लेकर उपरोक्त सभी कृषक मित्रों को बरखास्त किया गया. उन्होंने कहा कि अन्य बाकी बचे प्रखंडों के कृषक मित्रों को बरखास्त किया जायेगा. इसको लेकर सूची तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement