10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाएं दो दिनों में करें बंद : डीडीसी

पाकुड़िया : उपविकास आयुक्त मनीष कुमार तिवारी ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी ने बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व बीपीओ धनेश्वर राय को फटकार लगाते हुए वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 की पुरानी योजनाओं को दो दिनों के अंदर बंद करने का निर्देश दिया. डीडीसी श्री तिवारी ने मुर्गी शेड, […]

पाकुड़िया : उपविकास आयुक्त मनीष कुमार तिवारी ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी ने बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व बीपीओ धनेश्वर राय को फटकार लगाते हुए वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 की पुरानी योजनाओं को दो दिनों के अंदर बंद करने का निर्देश दिया. डीडीसी श्री तिवारी ने मुर्गी शेड,

गाय शेड, बकरी शेड, पौधारोपण आदि नयी योजनाओं को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही जॉब कार्डधारियों के पोस्टऑफिस का खाता अविलंब बैंक में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. वहीं डीडीसी ने वसंतपुर पंचायत के मनरेगा के तहत बन रहे वसंतपुर से पथरादाहा तक ग्रेड वन सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता एवं कार्य पूर्ण होने से पूर्व ही राशि निकासी मामले को लेकर जांच का निर्देश दिया.

बैठक में जेई जोगेश्वर उरांव, एई रोहित गुप्ता, प्रमुख सुशीला मरांडी एवं पंचायत सचिव मौजूद थे. वहीं बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने भी रोजगार सेवकों को सक्रिय मजदूरों का बैंक खाता खुलवा कर प्रतिदिन 12 बजे तक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उस दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें