मंडरो : प्रखंड सभागार में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि की बैठक की हुई. इसमें बताया गया कि जिले के सभी प्रखंड में प्रशासन की अनदेखी किये जाने का मुद्दा उठाया. बताया गया कि 15 जून को साहिबगंज समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राशि नहीं मिलने के कारण जन प्रतिनिधियों को कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. बताया कि जनप्रतिनिधियों को मानदेय भी नहीं मिला है. इन मुद्दों को धरना के साथ 25 जून को डीसी साहिबगंज को मांगों का समर्थन-पत्र सौंपा जायेगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता टुडू, प्रमुख अंजली हांसदा, मेरी मुर्मू, राजेंद्र मुर्मू, बबलू चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.ं