आक्रोश. शहरी क्षेत्र में चरमरायी बिजली व्यवस्था से उपभोक्ताओं में रोष
विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में मंगलवार रात शहर के उपभोक्ता पावर स्टेशन कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उपभोक्तओं का आरोप है कि विभाग मनमानी तरीके से बिजली की आपूर्ति कर रही है.
पाकुड़ : बीते दो दिनों से शहरी क्षेत्र में चरमरायी बिजली व्यवस्था को लेकर मंगलवार की रात्रि नौ बजे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पाकुड़ विद्युत पावर सब स्टेशन में जम कर हंगामा किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ जेएन सिंह जवानों के पहुंच कर उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. उपभोक्ताओं ने कहा कि पदाधिकारी मनमानी ढंग से बिजली संचालित हो रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
यद्ध स्तर पर चल रहा मरम्मती कार्य
विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण पावर के देख-रेख में आये साहिबगंज, दुमका व पश्चिम बंगाल के मिस्त्रियों द्वारा किया जा रहा. एसडीओ श्री पातर ने कहा कि कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य पूरा होते ही क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी जायेगी.
जेइ के घर पर किया पथराव
मंगलवार की रात्रि को 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर स्थित विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ज्ञान चंद्र के आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों पथराव किया. मोटरसाइकिल सवार लोगों ने जेइ के आवास पहुंच कर उनके मुख्य द्वार में लगे लोहे के दरवाजे पर जम कर पत्थर फेंके. घटना को लेकर जेइ ने पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की. जेइ ने कहा कि घटना के समय वे घर में नहीं थे.
कहते हैं सहायक कार्यपालक अभियंता
विद्युत पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने में परेशानी हो रही है. इसी को लेकर मंगलवार की रात्रि को विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा पावर सब स्टेशन में हंगामा किया.