पाकुड़ : पतंजलि योग समिति पाकुड़ द्वारा एक माह तक आयोजित योग शिविर के चौथे दिन शिविर में उपस्थित लोगों को नित्य योग क्रिया से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया. समिति के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि योग ही एक मात्र रास्ता है जिस पर नित्य क्रिया कर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज के भागदौड़ के समय में लोग खान-पान को सही तरीके से नहीं कर पाते हैं.
आज अधिकांश लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसे में सभी को नित्य दिन योग की क्रिया करनी चाहिए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के चार स्थानों उच्च विद्यालय पाकुड़िया, नबीनगर, कालीतल्ला, गुरुद्वारा पाकुड़ व सिदो कान्हो पाकुड़ में 21 मई से 20 जून तक प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद से निदेशित उक्त योग शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. योग शिविर की सफलता को लेकर बॉबी मंडल, सुनील कुमार भगत, राजीव त्रिवेदी, राजेंद्र कुमार चौबे, मंजू देवी, साधना ओझा सहित कई योग शिक्षकों को लगाया गया है.