19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन स्थित मंदिर में हुई प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

पाकुड़ : नया पुलिस लाइन परिसर में शिव व हनुमान मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुमका डीआइजी देव बिहारी शर्मा उपस्थित थे. डीआइजी श्री शर्मा ने मंदिर परिसर स्थित स्थापित सभी देवी-देवताओं का बारी-बारी से दर्शन कर पूजा अर्चना की गई. डीआइजी श्री शर्मा […]

पाकुड़ : नया पुलिस लाइन परिसर में शिव व हनुमान मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुमका डीआइजी देव बिहारी शर्मा उपस्थित थे. डीआइजी श्री शर्मा ने मंदिर परिसर स्थित स्थापित सभी देवी-देवताओं का बारी-बारी से दर्शन कर पूजा अर्चना की गई. डीआइजी श्री शर्मा ने कहा की उक्त परिसर मंदिर का निर्माण होने से पुलिस कर्मियों को पूजा अर्चना करने में काफी आसानी होगी.

पुरोहित संतोष तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, शिव प्रसाद दुबे, टिंकू पंडित द्वार विधि-विधान के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना पर मंदिर में प्रतिमाओं को स्थापित किया गया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. जिसे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

इसे पूर्व सार्जेंट मेजर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने डीआइजी को गार्ड-ऑफ आनर दिया गया. मौके पर एसपी अजय लिंडा, एसडीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, इंस्पेक्टर अंजीत कुजूर, नरेंद्र पासवार, पुलिस मेंस एसोसिएशन के शुभाकर कुमार, सुनिल मुर्मू, अभिमन्यु चौधरी, चंदन कुमार, अमित कुमार, राजीव रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.

पुलिस जवानों ने किया नगर भ्रमण
मंदिर में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर से शिवलिंग, राधा-कृष्ण, हनुमान जी के प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया. पुलिस कर्मियों ने नया पुलिस लाइन से निकलकर पूरे शहर का नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान जय हनुमान, हर-हर महादेव आदि के नारे भी लगाये गये. नगर भ्रमण के दौरान पुरुष व महिला पुलिस कर्मी ने भी भाग लिया.
डीआइजी ने प्याऊ केंद्र का किया उदघाटन
बढ़ती गर्मी व चिलचिलाती धूप को देखते हुए पाकुड़ पुलिस द्वारा नया पुलिस लाइन के समीप प्याऊ केंद्र का शुभांरभ किया गया. जिसका उदघाटन दुमका के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने फीटा काट कर किया. डीआइजी श्री शर्मा ने कहा कि उक्त केंद्र खुलने से आम लोगों को राहत मिलेगी. उक्त केंद्र के खुलने से आम जनों को शुद्ध व शीतल पानी उपलब्ध होगा. मौके पर एसपी अजय लिंडा, एसडीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें