निर्देश . बैठक में मंत्री लोइस ने की वन बंधु योजना की समीक्षा, कहा
Advertisement
पेयजल समस्या से निबटने का बने प्लान
निर्देश . बैठक में मंत्री लोइस ने की वन बंधु योजना की समीक्षा, कहा किसानों से लाह की खेती करने की मंत्री ने की अपील वन बंधु योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही होने पर पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई पाकुड़ : देश भर में 10वें व राज्य भर में पहला सबसे पिछड़ा प्रखंड के रूप में […]
किसानों से लाह की खेती करने की मंत्री ने की अपील
वन बंधु योजना अंतर्गत कार्य में लापरवाही होने पर पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
पाकुड़ : देश भर में 10वें व राज्य भर में पहला सबसे पिछड़ा प्रखंड के रूप में पहचान बना चुके
लिट्टीपाड़ा को आगे ले जाना सभी की जिम्मेदारी है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड को तभी आगे ले जाया जा सकता है, जब पदाधिकारी, आम लोग व जनप्रतिनिधि भी संयुक्त रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम करें. यह बातें सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही.
उन्होंने प्रखंड में चल रहे वन बंधु योजना के तहत कार्यों की समीक्षा की. साथ ही लाह की खेती पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि लाह की खेती से किसानों को ही नहीं बल्कि प्रखंड की स्थिति को भी मजबूती मिलेगी. भीषण गरमी में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को खास प्लान तैयार कर कार्य करने का उन्होंने निर्देश दिया.
जिस पर उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में डीप बोरिंग के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किये जाने की योजना तैयार की गयी है. उन्होंने प्रत्येक पंचायत में डीप बोरिंग व चापानल के माध्यम से लोगों की प्यास बुझाने को लेकर युद्ध स्तर पर पदाधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया.
वहीं वन बंधु योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपरोक्त योजना का मूल उद्देश्य प्रखंड के पिछड़ेपन को दूर किया जाना है और इस कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे. मौके पर आइटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल, एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement