अखाड़ा जुलूस के दौरान शहर में रहेगी वाहनों की नो इंट्री
पाकुड़ : रामनवमी अखाड़ा के दिन सभी चौक-चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने, अखाड़े के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध रखने, जुलूस के दौरान शहर में बिजली बाधित रहेगी. इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. ये बातें नगर थाना परिसर में रामनवमी महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन व आम जनता के बीच बैठक हुई बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने कही.
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने शहर में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश थाना प्रभारी को दिया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. इसके अलावे बैठक में जुलूस के दौरान नो इंट्री लगाने के भी आदेश दिये गये हैं. बैठक में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण पातर, हिसाबी राय, अरदेंदु शेखर गांगुली, प्रो अशोक यादव, मनोज डोकानिया, शाहीन परवेज, हाजीकुल आलम, महमूद आलम, सुरेश अग्रवाल सहित शहर के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.