पाकुड़िया : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में बीते बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया परंतु वे असफल रहे. अज्ञात चोरों ने डाक घर के दरवाजा को तोड़कर उसमें रखे गये कागजातों को इधर उधर कर दिया है. पोस्टमास्टर मो. मोइन हुसैन ने बताया कि चोरों द्वारा आलमारी को तोड़ने का प्रयास किया गया परंतु वे सफल नहीं हो पाये.
उन्होंने बताया कि सिर्फ डाकघर में रखे कागजातों को चोरों द्वारा उलट पुलट किया गया है. पोस्ट मास्टर द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गयी है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.