फरक्का : सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत सादेकपुर गांव मे जीजा द्वारा अपने ही साला की धारदार हथियार से हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस ने उक्त घटना को लेकर मृतक की बहन सुनीता महाड़ के लिखित शिकायत पर आरोपी टिंकु महाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अपने लिखित शिकायत में सुनीता ने उल्लेख किया है कि उसके पति द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बीस वर्षीय बप्पा दास को बुलाया गया और शराब पिलाकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतक बप्पा दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया है. हत्यारोपी जीजा पुलिस गिरफ्त से बाहर है.