घर का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया
Advertisement
क्राइम. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात के बिरसा चौक रोड की घटना
घर का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाया जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात बिरसा चौक रोड निवासी अमीरुल […]
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात बिरसा चौक रोड निवासी अमीरुल इस्लाम के घर से शनिवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों का सामान उड़ा लिया. घटना के वक्त घर में परिवार के कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पीड़ित अमीरुल ने कहा की वह अपना इलाज करने के लिए गुरुवार की शाम को धुलियान गया था. परिवार के सभी सदस्य मेरे साथ गये थे. जब रविवार को आठ बजे घर वापस आया तो मेरे घर के कई ताले टूटे थे तथा घर के सामान बिखरे हुये थे.
मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार के निर्देश पर नगर थाना के एएसआइ हरिदुगन होड़ो, शिवाजी सरदार, मोहन दास सहित अन्य शस्त्र बल के साथ घटना स्थल में पहुंच कर मामले की छानबीन की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
छत के रास्ते घर में प्रवेश किया चोर
पुलिस के जांच के क्रम में यह बात सामने आयी की चोर उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए छत के रास्ते घर में प्रवेश किया था. चोर घरों के लाखों का समानों को चुरा कर छत के रास्ते से ही भागने में सफल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement